nayaindia Bharat jodo yatra कांग्रेस फिर यात्रा की तैयारी में
Politics

कांग्रेस फिर यात्रा की तैयारी में

ByNI Political,
Share

कांग्रेस पार्टी फिर से यात्रा की तैयारी में है। पिछले साल राहुल गांधी ने दक्षिण से उत्तर की ओर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। कन्याकुमारी से चल कर उनकी यात्रा कश्मीर तक गई थी। उस यात्रा में पूर्वी व पश्चिमी भारत का कुछ इलाका छूट गया था। इस बार उसे पूरा करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अलग अलग राज्यों में भी यात्रा निकालने की योजना बन रही है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से होगी, जहां यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से यह यात्रा शुरू होगी और पूर्वांचल तक जाएगी। पार्टी के नए अध्यक्ष अजय राय इसकी तैयारी कर रहे हैं।

पूर्वोतर से शुरू करके पश्चिम में गुजरात तक यात्रा को ले जाने की योजना है। कांग्रेस के जानकार सूत्रों का कहना है कि जनवरी में यह यात्रा शुरू हो सकती है। हालांकि यह पिछली बार की तरह पूरी तरह पैदल चलने वाली यात्रा नहीं होगी। इसमें कुछ दूरी गाड़ी या ट्रेन से भी तय करने की योजना है। कांग्रेस नेताओं की टीम यात्रा का रूट आदि तय करने में लगी है। बताया जा रहा है कि चुनाव की घोषणा के समय यह यात्रा चल रही होगी और कांग्रेस को लग रहा है कि इसका लाभ चुनाव में मिलेगा। इसके अलावा पहली भारत जोड़ो यात्रा से राहुल की छवि को जो लाभ हुआ था वह और कंसोलिडेट होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें