पंजाब में लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट के बाद अब तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। हालांकि अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और चुनाव आयोग ने तरनतारन सीट पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू करने की घोषणा की है। अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है। इस सीट का चुनाव इस वजह से दिलचस्प होने की संभावना है क्योंकि जेल में बंद कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह की पार्टी वारिस पंजाब दे इस चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। अमृतपाल के पिता ने पहले मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। अब नया उम्मीदवार खोजा जा रहा है।
इस बीच इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह की बेटी बीबी अमृतकौर मलोया ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ध्यान रहे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा पहले ही राजनीति आ चुका है। सरबजीत सिंह खालसा ने फरीदकोट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता। गौररतलब है कि सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल ने मिल कर नई पार्टी बनाई है। भले बेअंत सिंह की बेटी उनकी पार्टी की टिकट से न लड़े लेकिन उनके निर्दलीय लड़ने पर भी लड़ाई दिलचस्प होगी। चारों स्थापित पार्टियां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और भाजपा का उम्मीदवार तो मैदान में होगी ही। इनका मुकाबला अमृतपाल की पार्टी के उम्मीदवार और बेअंत सिंह की बेटी अमृतकौर मलोया से होगा। पंजाब में बहुत कुछ बदल रहा है। डेढ़ साल बाद होने वाला चुनाव वैसा नहीं होगा, जैसा पहले होता था। इसका कुछ संकेत तरनतारन से मिलेगा।