nayaindia Modi advice to BJP leaders भाजपा नेताओं को मोदी की नसीहत
रियल पालिटिक्स

भाजपा नेताओं को मोदी की नसीहत

ByNI Political,
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है। जो नेता 2024 को डन डील मान रहे हैं यानी यह मान कर चल रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की कमान में भाजपा जीतेगी ही क्योंकि कोई पार्टी मुकाबले में नहीं हैं उन नेताओं ने मोदी ने सावधान किया है। उन्होंने इंडिया शाइनिंग अभियान की याद दिलाई, जो 2004 के चुनाव से पहले शुरू हुआ था। तब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और उनके सामने कोई नहीं था। विपक्ष के पास वाजपेयी का मुकाबला करने वाला कोई नेता नहीं था। इसलिए पार्टी के नेता अति आत्मविश्वास में थे और समय से पहले चुनाव में चले गए। सबको पता है कि नतीजा क्या हुआ!

तभी प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी नेताओं से कहा कि वे चुनौती को हलके में न लें। कोर कमेटी की बैठक में मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष आदि नेता शामिल हुए। उनके सामने प्रधानमंत्री ने चुनाव तैयारियों की चर्चा की और कहा कि भले कोई चुनौती हो या न हो, विपक्ष के पास कोई नेता हो या न हो लेकिन भाजपा को अपना चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ना है। उन्होंने कहा कि कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। बूथ कमेटी मजबूत करने से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक में हर जगह उन्होंने सावधानी बरतने को कहा।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें