IPL 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है. इन दिनों को देखकर कहा जा सकता है कि क्रिकेट का सीजन शुरू हो चुका है और क्रिकेट प्रमियों पर इसका बुखार भी चढ़ने लगा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक और बड़ी खबर आई है. टेस्ट सीरीज के 2 दिन बाद सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन का आगाज होने जा रहा है. IPL 2025 की 2 दिन तक चलने वाली इस नीलामी का क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
नीलामी से पहले ही IPL 2025 के सीजन की तारीखों का खुलासा हो गया है. IPL 2025 के आगाज का बिगुल 14 मार्च से बजेगा और टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा.
खास बात यह है कि इस बार आईपीएल 2025 की शुरूआत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के महज 5 दिन बाद हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.
जिसके तुरंत बाद क्रिकेट का यह सबसे बड़ा त्यौहार शुरू हो जाएगा. पिछले कई सीजन की तुलना में इस बार IPL जल्दी शुरू हो रहा है. इस कारण फैंस का उत्साह चरम पर है.
also read: अडानी पर रिश्वत, धोखाधड़ी के आरोप, वारंट जारी
IPL के एक साथ 3 सीजन की तारीख का खुलासा
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने सभी IPL फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजा है. इसमें IPL 2025 के सीजन की तारीखों के साथ 2026 और 2027 के सीजन की संभावित तारीखों का भी खुलासा किया गया है.
आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर है. यह पहली बार है जब एक साथ तीन सीजन की विंडो की घोषणा की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI ने इन तारीखों को टूर्नामेंट की विंडो के रूप में बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हीं तारीखों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
IPL 2025: शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2026: 15 मार्च से शुरुआत और फाइनल 31 मई को होगा।
IPL 2027: 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक समाप्त होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद क्रिकेट का महाकुंभ
इस बार IPL 2025 सीजन की शुरूआत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के महज 5 दिन बाद होगी. पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. और इसके तुरंत बाद 14 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी.
गौरतलब है कि पिछले सीजन की तुलना में इस बार टूर्नामेंट 9 दिन पहले शुरू हो रहा है। इसकी एक बड़ी वजह टीमों को मैचों के दौरान ज्यादा आराम देने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को ध्यान में रखना है.
WTC का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है।
इसके अलावा WTC फाइनल के तुरंत बाद 18-19 जून से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी शुरू होगी.
इन अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को ध्यान में रखते हुए IPL 2025 का कार्यक्रम तैयार किया गया है ताकि खिलाड़ियों को पर्याप्त समय मिल सके और फैंस को भी भरपूर रोमांच का अनुभव हो.
ऑक्शन में इस खिलाड़ी की एंट्री
इधर मेगा ऑक्शन से पहले एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले अमेरिका के बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रवलकर को भी शॉर्टलिस्ट में जगह मिल गई है.
इससे पहले जारी 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में सौरभ को जगह नहीं मिली थी लेकिन अब ऑक्शन से 2 दिन पहले उनकों शामिल कर लिया गया है.
सौरभ से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शॉर्टलिस्ट में नहीं थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने भी अपना नाम भेज दिया था.