nayaindia Cricket Glory Will Be Seen In Olympics IOC Gives Approval ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा, आईओसी ने दी मंजूरी
खेल समाचार

ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट का जलवा, आईओसी ने दी मंजूरी

ByNI Desk,
Share

Olympics :- टी20 प्रारूप में क्रिकेट 1932 के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों में लौटेगा जब लॉस एंजिल्स 2028 में मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सोमवार को लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में टी20 क्रिकेट को अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है। 

मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के खेल कार्यक्रम में पांच अतिरिक्त खेलों – क्रिकेट, स्क्वैश, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस – को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी गई। आईओसी सत्र के लिए मुंबई में एकत्र हुए 99 सदस्यों में से केवल दो ने इस कदम का विरोध किया, जबकि दो अन्य वोट से अनुपस्थित रहे, जिससे 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने वाले पैकेज को मंजूरी मिली। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें