Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के बॉलर जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं। पूरी दुनिया में अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को चित करने वाले जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन से भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे बॉलिंग में टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बुमराह की तलाश किसने की थी, नहीं तो आइये जानते है।
जॉन राइट ने की थी बुमराह की खोज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की खोज का पूरा क्रेडिट जॉन राइट को जाता है। न्यूजीलैंड का यह पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया का पूर्व हेड कोच रह चुका है। वहीं जॉन ने IPL में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दी है। तब ही अहमदाबाद में जॉन ने बुमराह को देखा था और वे उनकी बॉलिंग से खासे प्रभावित हुए थे।
read more: MS Dhoni: टायर ‘बेचते’ नजर आएंगे कैप्टन कूल, इस कंपनी के बने ब्रांड एम्बेसडर
जॉन राइट ने एक बातचीत में बुमराह को लेकर बताया कि, मैं अहमदाबाद में था, घरेलू टी20 प्रतियोगिता की स्काउटिंग कर रहा था और मैं गुजरात को मुंबई के साथ खेलते हुए देख रहा था और मैंने देखा कि यह बच्चा (Jasprit Bumrah) एक असामान्य एक्शन के साथ दौड़ रहा था और लगातार बार-बार यॉर्कर फेंकने की कोशिश कर रहा था। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। और वह बहुत तेज था।
जॉन ने आगे बताया कि तो मैं पार्थिव पटेल के पास गया, जिन्हें मैं भारत के कोच के रूप में अपने समय से जानता था, और मैंने कहा, वह कौन है? पार्थिव ने कहा, ‘वह बूम है। फिर इसके बाद IPL की नीलामी हुई। बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और पहले सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन साल 2014 से वे नियमित रूप से (MI) का हिस्सा है। इस दौरान मुंबई इंडियंस के नेट्स पर बुमराह को देखकर सचिन तेंदुलकर भी इंप्रेस हो गए थे। मुंबई में खेलने के बाद ही बुमराह के लिए टीम इंडिया में आने का रास्ता खुला था।
read more: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की नई प्लेइंग XI पर रोहित का बड़ा फैसला