Sunday

13-07-2025 Vol 19

यह है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर…धोनी-कोहली तो लाइन में ही नहीं

703 Views

India’s Richest Cricketer: क्रिकेट में समय के साथ-साथ पैसा भी बढ़ता जा रहा है. पहले क्रिकेटर्स की कमाई बहुत कम हुआ करती थी, लेकिन अब लगभग हर क्रिकेटर करोड़ों रुपये कमा रहा है. भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई विदेशी क्रिकेटर्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, और यह इंडियन क्रिकेटर्स को मोटी रकम देता है. आपको लग सकता है कि विराट कोहली और MS धोनी भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, लेकिन यह सच नहीं है। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी संपत्ति और कमाई ने सबको हैरान कर दिया है.

हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जो विश्व का ना सहीं लेकिन भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर है. आप लोग सोचते है कि MS Dhoni, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कोई एक ही भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर होगा. लेकिन हमलोग गलत सोचते है. एक ऐसा भारतीय क्रिकेटर भी है जो MS Dhoni और विराट कोहली से कई गुणा अमीर है. कुमार मंगलम बिड़ला का बेटा आर्यमान बिड़ला फिलहाल भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यमान बिड़ला को केवल भारत ही नहीं, अगर दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहा जाए तो शयद गलत नहीं होगा.

also read: महिलाओं के लिए रामबाण इलाज, पीरियड्स के दर्द में मिलेगा आराम

आर्यमान की क्रिकेट यात्रा

कुमार मंगलम बिड़ला भारत के बड़े और सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं. उनके बेटे आर्यमान बिड़ला इतने बड़े बिजनेसमैन घराने से ताल्लुक रखने के बाद भी क्रिकेट में खासी दिलचस्पी रखते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत से क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल किया. वह मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे. हालांकि 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट से अचानक ब्रेक ले लिया और वापसी नहीं की. उन्होंने यह ब्रेक महज 22 साल की उम्र में लिया. बताया जाता है कि आर्यमान ने मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट छोड़ा.

70000 करोड़ के हैं मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान बिड़ला करीब 70,000 करोड़ के वारिस बताए जाते हैं. इस तरह वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन जाते हैं. गौरतलब है कि आर्यमान बिड़ला ने 2017 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने 2019 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान आर्यमान ने 9 फर्स्ट क्लास और 4 लिस्ट-ए मैच खेले. फर्स्ट क्लास मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 27.60 की औसत से 414 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 103 रनों का रहा. इसके अलावा लिस्ट-ए की 3 पारियों में आर्यमान ने कुल 36 रन स्कोर किए.

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *