ओवैसी की कामयाबी का होगा बड़ा असर
महाराष्ट्र का नगर निकाय का चुनाव असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़े मायने वाला साबित हुआ है। उनकी पार्टी के 90 से ज्यादा पार्षद जीते हैं। संभाजीनगर में उनकी पार्टी दूसरे स्थान पर आई है तो मालेगांव में हो सकता है कि उनकी पार्टी का मेयर बने। मुंबई सहित कई और शहरों में ओवैसी की पार्टी एमआईएम को अच्छी कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि हैदराबाद से बाहर महाराष्ट्र पहला राज्य था, जहां ओवैसी की पार्टी लोकसभा चुनाव जीती थी। औरंगाबाद में उसके इम्तियाज जलील सांसद हुए थे। औरंगाबाद का नाम अब संभाजी नगर है, जहां ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन...