नीति आयोग पर रमेश का बेमतलब बयान
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश को हर बात पर टिप्पणी करने और मीडिया में रहने का लत लग गई है। यह भी कहा जा रहा है कि वे मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत की सक्रियता के कारण कुछ असुरक्षित से महसूस करते हैं और इसलिए हर बात पर बयान देते हैं। कई बार वे बिना मतलब के या विवाद बढ़ाने वाले बयान भी देते हैं, जिनसे कांग्रेस के लोग ही दुखी रहते हैं। ऐसा ही एक बयान उन्होंने नीति आय़ोग को लेकर दिया। नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की बैठक के बाद...