Leader of Opposition

  • राहुल जब लोक लेखा समिति संभालेंगे तब क्या?

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते कांग्रेस के राहुल गांधी ने पहले भाषण में जो तेवर दिखाए हैं उससे भाजपा नेताओं की नींद उड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा में कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि यह तो ट्रेलर था। पूरी फिल्म अभी बाकी है। इसका मतलब है कि 18वीं लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार टकराव चलता रहेगा। ऐसे में भाजपा को बड़ी चिंता इस बात की है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के नाते लोक लेखा समिति यानी पीएसी के चेयरमैन होंगे। पिछले 10 साल से तो पीएसी की बैठकों में क्या होता था...

  • राहुल होंगे कांग्रेस संसदीय दल के नेता

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता बनाये गये हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर मंगलवार की शाम संसद में विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा में श्री गांधी को सदन में कांग्रेस का नेता नियुक्त किया है और इसकी जानकारी प्रोटेम स्पीकर भतृहरि महताब को दे दी गई है। गौरतलब है कि श्री गांधी को पिछले दिनों पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था...

  • राहुल नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें

    नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें। निचले सदन में पार्टी का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के ‘जोरदार प्रचार अभियान’ के लिए उनकी सराहना की गई। इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को भी...

  • राहुल लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे!

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे? इसकी अटकलें अभी से शुरू हो गई हैं। वे 2014 में भी जीते थे और 2019 में भी जीते थे। लेकिन नेता विपक्ष नहीं बने थे। भाजपा की ओर से इसे लेकर तंज किया गया था कि चूंकि कांग्रेस को 10 फीसदी सीटें भी नहीं मिली हैं और इसलिए वह मुख्य विपक्षी पार्टी नहीं बन पाई तभी राहुल नेता विपक्ष नहीं बने हैं। यह भी कहा जाता रहा कि राहुल नेता विपक्ष तभी बनेंगे जब कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बनेगी और नेता विपक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। तभी...