महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल की कोशिश
पटना। सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक में बिखराव के बाद अब बिहार में विपक्षी गठबंधन में डैमेज कंट्रोल का अभियान शुरू हुआ है। कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने मोर्चा संभाला है। गहलोत ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि बातचीत अच्छी हुई है और महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा। गुरुवार, 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन के घटक दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कहा जा रहा है कि इसमें तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने की घोषणा हो सकती है। बहरहाल, कांग्रेस...