सैनी ने विधानसभा सदस्य की शपथ ली
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) ने गुरुवार को विधानसभा के सदस्य के रूप शपथ ली। श्री सैनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि लोकतंत्र की पावन स्थली हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) के सदस्य के रूप में करनाल की जनता के आशीर्वाद से शपथ ली है। ये शपथ हर हरियाणावासी की सेवा का व्रत है। उन्होंने कहा अपना हर पल हरियाणावासियों को समर्पित करूंगा। हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे और हरियाणा की ये विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन को लेकर प्रेम की शादी बनायेंगे सूरज बड़जात्या! ‘किताबी कीड़ा’ हैं रश्मिका...