stray dogs

  • आवारा कुत्तों की पूज्यनीयता का समाज-शास्त्र

    बच्चों के, बुजु़र्गों के, महिलाओं के पीछे लपक-लपक कर, उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर, गिरा-गिरा कर, नोच-खसोट कर अधमरा कर देने वाले कुत्तों की आज़ादी सुनिश्चित करने के लिए दस दिन-रात जंतर-मंतर पर बैठे रहने वालों से अगर मैं यह पूछूं कि बेग़ुनाह मनुष्यों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर होते प्रहारों को नंगी आंखों से देखते रहने के बावजूद उन्होंने एक दिन भी जंतर-मंतर जाने की ज़हमत क्यों नहीं उठाई तो आप मुझे असामाजिक तत्व तो घोषित नहीं कर देंगे? देश भर के शहरों, कस्बों और गांवों में बेलगाम घूम रहे छह-सात करोड़ आवारा कुत्तों की हिफ़ाज़त करने के लिए भारतीय कुलीन...

  • आवारा कुत्तों को छोड़ने का आदेश

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर दिए गए अपने आदेश में संशोधन कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की और कहा कि जिन कुत्तों को पकड़ा जाता है, उनकी नसबंदी और टीकाकरण कर जहां से उठाया है, वहीं वापस छोड़ दिया जाए। अदालत ने साथ ही यह भी कहा कि रेबीज से संक्रमित और आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाए। सर्वोच्च अदालत ने अलग अलग राज्यों के हाई कोर्ट में इस तरह के लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट...

  • आवारा कुत्तों की समस्या और सुप्रीम कोर्ट

    इस 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की समस्या पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया कि दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों को अगले छह से आठ सप्ताह के भीतर सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करें, उनकी नसबंदी करें और टीकाकरण सुनिश्चित करें। कोर्ट ने स्थिति को “बेहद गंभीर” बताते हुए कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को आवारा कुत्तों के हमलों से बचाना अत्यंत आवश्यक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल जनवरी से जून तक 35,198 कुत्तों के काटने के मामले दर्ज किए गए, जिनमें...

  • आवारा कुत्तों के मुद्दे पर फैसला सुरक्षित

    नई दिल्ली। दिल्ली के आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को नए सिरे से सुनवाई हुई। दो जजों की बेंच के फैसले पर गुरुवार को तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की और फैसला सुरक्षित रख लिया। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की स्पेशल बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले दो जजों की बेंच ने सभी आवारा कुत्तों को सड़क से हटा कर शेल्टर होम में डालने का आदेश दिया था। गुरुवार को सुनवाई को दौरान सरकार की...

  • आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर बेहद सख्त आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को दिल्ली के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के इलाकों से सभी आवारा कुत्तों को उठाएं और उन्हें आश्रय स्थलों में रखें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि कुत्ते सड़कों पर वापस नहीं आने चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस काम में बाधा डालता है तो उस पर अदालत की अवमानना की कार्रवाई होगी। आवारा कुत्तों की समस्या को बेहद गंभीर बताते हुए जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर...