नकली शराब से 34 लोगों की मौत
चेन्नई, भाषा। तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले के करुणापुरम में जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोग बीमार हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा है कि कल्लाकुरिची में हुई यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। इससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है।" उन्होंने कहा कि 'मेथनॉल मिश्रित देशी शराब’ पीने से 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री ने इस...