मणिपुर में कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन
इम्फाल। मणिपुर में सितंबर के पहले हफ्ते में हुई हिंसा के बाद बिष्णुपुर जिले में बुधवार को कर्फ्यू के बावजूद मैती समुदाय के हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी इम्फाल और चुराचांदपुर रोड पर फौगाकचाओ इखाई के टिडिमरोड पर सेना की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया। इसके बाद क्वाक्टा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फायरिंग भी की। इससे 25 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पुलिस की फायरिंग के बावजूद प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स की ओर बढ़ते रहे...