nayaindia corona virus patients under treatment 15515 देश में कोविड मरीजों की संख्या 15 हजार से अधिक

देश में कोविड मरीजों की संख्या 15 हजार से अधिक

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 (covid-19) के 1,272 नए मामले पाए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,515 रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,80,674) हो गयी है। संक्रमण (infection) से तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों (death) की संख्या 5,31,770 पर पहुंच गयी है। इनमें से दो लोगों की मौत पंजाब में और एक व्यक्ति की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस (corona virus) का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 15,515 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.78 फीसदी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,33,389 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ खुराक से अधिक दी गयी हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें