मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) गुरुवार को 33 साल के हो गए और उनकी पूर्व कथित प्रेमिका और अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) ने उनके लिए एक प्यारा सा जन्मदिन संदेश साझा किया है। टाइगर के बर्थडे पर दिशा ने टाइगर कॉस्ट्यूम पहने उनकी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें विश किया था। उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक (Happy Birthday!) हो टिगी। आप हमेशा सबसे खूबसूरत और प्रेरणादायक रहें। टाइगर फिलहाल अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- http://टाइगर 3 के लिए एक हफ्ते तक एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख
‘कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7)’ में टाइगर से दिशा के साथ उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने करण से कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और वे अक्सर लंच के लिए साथ जाते हैं क्योंकि उन्हें एक जैसा खाना पसंद है, जहां दोनों ने कभी भी रिलेशनशिप या ब्रेकअप की बात नहीं मानी। ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जो एक एक्शन फ्रेंचाइजी की शुरूआत होगी, अमिताभ बच्चन और गोविंदा की 1998 की हिट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की अगली कड़ी है, जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया था। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और जफर ने किया है। (आईएएनएस)