Thursday

31-07-2025 Vol 19

भारत में मिले ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट, ऐसे चला पता

697 Views

नई दिल्ली | Omicron Sub-Variants: चीन से निकल कर एक बार फिर से दुनिया भर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत से भी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। चीन में कोरोना कोहराम के बाद भारत सरकार भी अलर्ट हो गई और बाहर से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी शुरू की गई। जिसके लिए एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर कोरोना जांच शुरू की गई थी। ऐसे में बाहर से आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के 11 सब-वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है।

इसको लेकर गृह मंत्रालय पूरी तरह से अलर्ट है। सूत्रों के अनुसार, भारत में 24 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी 2023 के बीच में कुल 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान विदेश से आने वाले 124 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है। इन मरीजों की जांच में 11 वेरिएंट्स के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें तेजी से दुनिया भर में फैल रहा एक्सबीबी वेरिएंट भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 22 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा

भारतीय वैक्सिन बेहद असरदायक
Omicron Sub-Variants: बाहर से आने वाले यात्रियों में एक्सबीबी वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग में चिंता जरूर है। लेकिन गनमीत ये है कि अभी तक इन 11 वेरिएंट्स में से किसी भी वेरिएंट का खास असर देखने को नहीं मिला है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत की वैक्सीन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इन सभी वेरिएंट पर भारतीय टीकों ने बेहद संतोषजनक कार्य किया है। जिसके चलते देश में फिलहाल नई वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें:- मेट्रो निर्माण स्थल पर धातु की प्लेट गिरने से महिला की मौत

ग्ठठ में 65 फीसदी की बढ़ोतरी
Omicron Sub-Variants: गौरतलब है कि, चीन, जापान समेत अमेरिकी देशों में कोरोना ने इस वक्त कोहराम मचा रखा है। भारत में भले ही अभी कोरोना की ऐसे खतरनाक स्थिति नहीं दिख रही है, लेकिन, अब एक्सबीबी वेरिएंट के मामलों में 65 परसेंट का इजाफा देखा गया है। ऐसे भारत में भी लोगों को अभी सावधान रहने की पूरी जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- भ्रष्टाचारियों का खुलासा होना चाहिएः राय

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *