Jammu Kashmir News :- जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के बीरवाह में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह ऑपरेशन सोमवार रात को चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
सेना ने कहा 25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बीरवाह, बडगाम में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। तीन पिस्तौलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। सेना ने कहा जांच प्रगति पर है। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir


