पटना। आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में चुनाव प्रचार करने उतरे। एक महीने से ज्यादा समय के बाद उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सभा की। राहुल ने अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के लिए कुछ भी कर सकते हैं। राहुल ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी चुनाव के लिए मंच पर नाच भी सकते हैं।
राहुल गांधी ने दरभंगा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डरा कर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है। ट्रंप अलग अलग देशों में जाकर उनका अपमान कर रहा है’। राहुल ने कहा कि ट्रंप कहते हैं उन्होंने मोदी को झुका दिया और मोदी के मुंह से एक आवाज नहीं निकली। ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता।
मोदी पर हमला जारी रखते हुए राहुल ने कहा, ‘मोदी छठ पूजा का ड्रामा कर रहे, यमुना की बजाए स्विमिंग पुल में नहाते हैं’। उन्होंने कहा, ‘यह छठ पूजा वोट हासिल करने के लिए किया गया नाटक है और मोदी वोट के लिए मंच पर नाच भी सकते हैं’। राहुल ने कहा कि मोदी को छठ पूजा या बिहार की परंपरा से कोई लेना देना नहीं है, उनका मकसद केवल वोट लेना है। हालांकि मोदी के कहीं छठ पूजा में जाने की कोई तस्वीर नहीं आई है। वे यमुना किनारे वासुदेव घाट पर जाने वाले थे लेकिन नहीं गए थे।
बहरहाल, राहुल गांधी ने आधे घंटे के अपने भाषण में यह भी कहा कि वे चाहते हैं बिहार में विकास हो और सबके हाथ में मेड इन बिहार मोबाइल फोन हो। उन्होंने बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए, ‘आपका मूड कैसा है। मैं हिंदुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं। आपने गुजरात में काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो’?


