नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो इससे पहले 55 बार यह दावा कर चुके थे कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई के समय दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया था लेकिन 56वीं बार जो बात कही है वह ज्यादा स्पेशिफिक है और चौंकाने वाली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और कहा कि वे पाकिस्तान के साथ युद्ध कर रहे हैं इसलिए भारत के साथ अमेरिका व्यापार नहीं कर सकता। इतना ही नहीं ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ढाई सौ फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी देकर युद्धविराम कराया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह बात प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ का मुलम्मा चढ़ा कर कही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे अच्छा दिखने वाला इंसान करार दिया। ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका की व्यापार संधि बहुत जल्द होगी। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए बाजार खोलने के मामले में भारत समझौता करने को तैयार नहीं है।
बहरहाल, राष्ट्रपति ट्रंप इस समय एशिया में ही हैं और वे जापान के बाद दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। वहां बुधवार, 29 अक्टूबर को एपेक सीईओ सम्मेलन भारत के साथ व्यापार वार्ता की बात कही और साथ ही धमकी देकर सीजफायर कराने की बात दोहराई। ट्रंप ने अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्. संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि जब दोनों देश लड़ रहे थे तो उन्होंने दोनों से जंग रोकने को कहा, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों पर ढाई सौ फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इसके दो दिन बाद दोनों ने फोन किया और सीजफायर पर सहमति जता दी।
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की भी तारीफ की। मुनीर को उन्होंने जबरदस्त फाइटर बताया। ट्रंप ने मोदी को ‘नाइसेस्ट लुकिंग गाय’ यानी सबसे अच्छा दिखने वाला आदमी कह कर उनकी तारीफ की। इसके बाद ट्रंप ने मोदी को बाहर से सॉफ्ट दिखने वाला लेकिन अंदर से बहुत मजबूत नेता बताया।
बहरहाल, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संधि पर दिए राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद दोनों देशों के बीच जल्दी व्यापार संधि होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत के उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार संधि को लेकर कहा था कि भारत जल्दबाजी में सौदे नहीं करता और कोई उसके सिर पर बंदूक रख कर डेडलाइन के अंदर समझौता नहीं करा सकता। गौरतलब है कि दोनों देश व्यापार समझौते के जरिए 2030 तक दोपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ा कर पांच सौ अरब डॉलर करना चाहते हैं।


