जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट (Landmine Explosion) में सेना का एक जवान घायल (One Jawan Injured) हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट आज पुंछ जिले के केरनी सेक्टर (Kearney Sector) में हुआ।
ये भी पढ़ें- http://चिली के जंगलों में लगी आग 5 की मौत
सूत्रों ने कहा, विस्फोट संभवत: आज पूर्वाह्न् करीब 11.15 बजे गलती से हुआ। घायल सैनिक को हवाई मार्ग से उधमपुर कस्बे के कमांड अस्पताल में ले जाया गया। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir