राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अदार पूनावाला डॉ. पतंगराव कदम पुरस्कार से सम्मानित

पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए रविवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (Adar Poonawala) की सराहना की। फडणवीस ने भारती विद्यापीठ में भारती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। इस दौरान पूनावाला को पहले डॉ. पतंगराव कदम मेमोरियल सम्मान (Dr. Patangrao Kadam Memorial Award) प्रदान किया गया। फडणवीस ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमें पूनावाला को सम्मानित करने का अवसर मिला। यह हमें महामारी से बचाने के लिए धन्यवाद कहने का अवसर है। 

पूरा देश आपको धन्यवाद देना चाहता है। इस अवसर पर पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी के ‘कोवोवैक्स’ टीके को अगले 10 से 15 दिनों में कोविड-19 की एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी मिल जाएगी। पूनावाला ने कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके की एहतियाती खुराक कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के खिलाफ बेहद कारगर है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) भी शामिल हुए। पवार ने कहा कि अदार पूनावाला अपने पिता डॉ साइरस पूनावाला की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि एसआईआई ने अब तक 160 टीकों का निर्माण किया है। पवार ने सामाजिक चेतना के लिए अदार पूनावाला की सराहना करते हुए कहा कि पूनावाला ने अपशिष्ट जल निकासी पर अपने काम के कारण पुणे को साफ रखने में बहुत अहम योगदान दिया था। (भाषा)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *