श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के तीन दिन बाद सेना और सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने शुक्रवार को त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों, आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के यहां तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान दोनों के घरों में रखे विस्फोटक में धमाका हो गया। धमाके में दोनों आतंकवादियों के घर पूरी तरह तबाह हो गए।
पहलगाम हमले के बाद सेना की कार्रवाई
उधर सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले में भी शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया। असल में शुक्रवार को एक महिला ने दावा किया कि उसने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करने वाले चार आतंकवादियों को देखा है। महिला के इस दावे के बाद सुरक्षा बलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर का विशेष अभियान समूह भी कठुआ पहुंच गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी की जा रही है। कठुआ के अलावा पुलवामा और बारामूला में भी आतंकवादियों की तलाश चल रही है। गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 27 लोग मारे गए थे, जबकि 10 से ज्यादा घायल हैं।
इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी श्रीनगर पहुंच गए हैं। श्रीनगर में उन्हें 15 कॉर्प्स कमांडर ने घाटी की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी दी। सेना अधिकारियों ने बताया कि जनरल द्विवेदी को पाकिस्तानी सेना की ओर से युद्धविराम उल्लंघन की कोशिशों और भारत की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाइयों के बारे में भी जानकारी दी गई।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की मुलाकात भी हुई। उप राज्यपाल ने सेना प्रमुख से कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों की तलाश करके उनको सजा दिलाई जाए और आतंकवाद के ढांचे व उसके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाए। इससे पहले खुद अमित शाह घटना के बाद श्रीनगर और पहलगाम गए थे और उन्होंने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था।
Also Read: पाक विदेश मंत्री ने आतंकियों को फ्रीडम फाइटर कहा
Pic Credit: ANI