राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्‍थान में कई जगहों पर बारिश से लोगों को राहत

जयपुर। राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के असर के चलते अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी से लेकर मध्‍यम स्तर की बारिश (rain) दर्ज की गई है। मौसमी बदलाव के कारण राज्‍य में तापमान सामान्य (temperature normal) से चार से सात डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान, सबसे अधिक 28 मिलीमीटर बारिश निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में हुई है। वहीं, बाड़मेर में 25 मिलीमीटर पानी बरसा है।

इसे भी पढ़ेःसावधान! पूर्वी भारत में अगले महीने चलेगी लू

मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। बीकानेर में पारा 37.0 डिग्री (सामान्य से चार डिग्री कम) और कोटा में 37.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) दर्ज किया गया। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान औसत से चार से सात डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है।

मौसम केंद्र के मुताबिक, शनिवार को भी पश्चिमी विक्षोभ, एक परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के हिस्सों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।

मौसम केंद्र के अनुसार, 30 अप्रैल को भी राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, जबकि एक मई को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

मौसम केंद्र के मुताबिक, दो मई से एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर आंधी-बारिश दर्ज की जाएगी। केंद्र के अनुसार, अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहने का अनुमान है। (भाषा)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें