लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने के बाद करणी सेना ने रविवार को उनके काफिले को निशाना बनाया। बाद में करणी सेना ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि वे राणा सांगा को गद्दार करने वाले सपा सांसद को सबक सीखा कर रहेंगे। गौरतलब है कि राणा सांगा विवाद के बाद से सपा सांसद ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है फिर भी रविवारर को उनके काफिले पर दो जगह हमला हुआ।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन 20 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर क्षत्रिय समाज के कुछ युवा सड़क पर आ गए। उन्होंने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद काफिले की गाड़ियां तेजी से भागने लगीं। इस भागमभाग में थोड़ी ही दूर जाकर काफिले की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
सपा सांसद के काफिले पर हमला
इस घटना में कई लोग घायल गए। यहां से सांसद का काफिला फिर आगे बढ़ा। लेकिन थोड़ी दूर आगे गभाना टोल प्लाजा से पहले कई युवक अचानक हाईवे पर आ गए। वे काफिले पर टायर और पत्थर फेंकने लगे।
समाजवादी पार्टी के सांसद सुमन बुलंदशहर में एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। हमले के बाद उन्होंने आगरा में कहा, ‘ये सब साजिश के तहत हो रहा है। एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं’। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हमले को गहरी साजिश बताया। उन्होंने कहा, ‘एक दिन भाजपाई और उनके संगी साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे’।
इस बीच सिटी एसपी ने हमले की पुष्टि की लेकिन साथ ही कहा कि सांसद को अलीगढ़ से आगरा की तरफ सकुशल रवाना करा दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी को कोई भी चोट नहीं आई। घटना के बाद एसएसपी ने क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। गभाना थाना प्रभारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: दिल्ली सरकार का बड़ा कदम,अब स्कूल की मनमानी खत्म…पैरेंट्स को मिली फीस कंट्रोल की ताक़त
Pic Credit: ANI