संसद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा है कि नया वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में नहीं लागू होगा। उन्होंने कहा कि जब तक वे हैं तब तक पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून नहीं लागू होने देंगी। हालांकि यह कानून केंद्र सरकार का है और इसे लागू करने से रोकने का अधिकार राज्यों को नहीं है। यह बात संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कानून सबको मानना होगा।
बंगाल में ममता बनर्जी का बयान, सुवेंदु अधिकारी ने किया पलटवार
बहरहाल, ममता बनर्जी ने जैन समाज के एक कार्यक्रम में कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल में वे हैं, मुस्लिम समुदाय की संपत्ति की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग पूछते हैं कि मैं हर धर्म के स्थानों पर क्यों जाती हूं। मैं पूरी जिंदगी जाऊंगी। चाहे कोई गोली मार दे, मुझे एकता से अलग नहीं किया जा सकता। बंगाल में धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं होगा। जियो और जीने दो यही हमारा रास्ता है’। ममता के बयान पर भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता फर्जी हिंदू हैं, अपनी भाषा और आचरण से उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है।
Also Read: बंगाल में हिंसा के बाद पलायन
गौरतलब है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। भाजपा नेताओं का दावा है कि हिंदुओं की दुकानों पर तोड़फोड़ की गई, पुलिस पर हमला किया गया। फिर भी ममता चुप हैं। ध्यान रहे नया वक्फ कानून आठ अप्रैल से देश में लागू कर दिया गया है। हालांकि इसकी संवैधानिकता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को इन याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है।
Pic Credit : ANI