nayaindia Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav Became Father बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने पिता
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने पिता

ByNI Desk,
Share

पटना। बिहार (Bihar) के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री (Rajshri) ने एक बेटी को जन्म दिया है। राजद नेता तेजस्वी ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी स्वयं ट्विटर (Twitter) के जरिए लोगों और समर्थकों को दी। इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें बधाईयां दी जाने लगी। तेजस्वी ने गोद में अपनी बेटी को लेकर एक तस्वीर भी शेयर की है। राजद नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट (Tweet) कर लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी अपने भाई के घर में बेटी आने से खुश है।

ये भी पढ़ें- http://देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1805 नए मामले, छह लोगों की मौत

उन्होंने ट्वीट कर लिखा आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने। उन्होंने आगे लिखा कि “बनकर नन्हीं सी परी, मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों संग सौगात लाई है, दादा-दादी बनने की खुशी में, मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है। उल्लेखनीय है कि राजश्री इन दिनों दिल्ली (Delhi) में है। तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी एक दिन पूर्व दिल्ली पहुंची थी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें