nayaindia Lok Sabha Congress Question Hour काले कपड़े में विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, नहीं चला प्रश्नकाल

काले कपड़े में विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, नहीं चला प्रश्नकाल

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को भी प्रश्नकाल (Question Hour) नहीं चला और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होने पर पीठासीन अधिकारी भृर्तहरि मेहताब ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की और भारतीय जनता पार्टी के सत्यदेव पचौरी को सवाल पूछने के लिए पुकारा। इसबीच कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी सदस्य काले कपड़े पहने हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के इर्दगिर्द जमा होकर नारेबाजी करने लगे।

इसे भी पढ़ेः राज्यसभा में अडाणी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी

श्री मेहताब ने कहा कि सदन चलाना केवल सत्तापक्ष की ही जिम्मेदारी नहीं है, विपक्ष को भी सहयोग करना होता है। उन्होंने बार बार सदन को चलाने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। इस पर श्री मेहताब ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। वार्ता

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें