नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को गुजरात का दौरा (Gujarat Tour) करेंगे, जहां वह करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह करीब 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर सौंपने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी गिफ्ट सिटी (Gift City) भी जाएंगे और वहां चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री के राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (All India Primary Teachers Association) के 29वें द्विवार्षिक सम्मेलन (29th Biennial Conference) में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://दीपिका पादुकोण टाइम मैगजिन के कवर पेज पर
Tags :Narendra Modi