nayaindia Rahul gandhi target pm modi अदानी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Rahul gandhi target pm modi अदानी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल

अदानी को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री: राहुल

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर उनके ऊपर निशाना साधा। राहुल ने संसद भवन परिसर में कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके उठाए एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने गौतम अदानी को प्रधानमंत्री का मित्र बताते हुए आरोप लगाया कि वे उनको बचा रहे हैं। मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी ने कहा- पीएम ने मेरे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अदानी को बचा रहे हैं। इसके पीछे कई सारे कारण हैं। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल गांधी ने इस पर भी आपत्ति जताई कि उनके मंगलवार के भाषण से कई बातें हटा दी गई हैं।

बाद में राहुल ने ट्विट किया- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे– प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे। गौरतलब है कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को 45 मिनट तक भाषण दिया था। उन्होंने अदानी और प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते को लेकर सात सवाल किए थे। उन्हें दोहराते हुए बुधवार को राहुल ने कहा- मैंने बहुत जटिल सवाल नहीं पूछे थे। मैंने पूछा था कि गौतम अदानी कितनी बार आपके साथ विदेश गए हैं, आप कितनी बार विदेश में उनसे मिले हैं, ये बहुत सरल सवाल थे, लेकिन किसी का जवाब प्रधानमंत्री ने नहीं दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,308 सक्रिय मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,308 सक्रिय मामले