Alcohol Cancer Risk : अगर आपको रोजाना शराब पीने की आदत है तो आज ही हो जाएं सावधान. यह खबर रोजाना शराब पीने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. थोड़ी सी शराब आपको एक या दो नहीं, बल्कि 6 अलग-अलग तरह के कैंसर का शिकार बना सकती है. अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च (AACR) की 2024 की कैंसर प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, चाहे आप कम पिएं या ज्यादा, शराब पीने से कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. नए शोध बताते हैं कि शराब का सेवन सभी कैंसर मामलों में से 5% से अधिक से जुड़ा हुआ है. जानलेवा कैंसर का जोखिम बढ़ाने वाले प्रमुख कारणों में मोटापा और सिगरेट के बाद शराब का तीसरा स्थान है. ऐसे में शराब से दूरी बनाना ही समझदारी है.
also read: Katrina Kaif: कैटरीना कैफ को ससुराल वाले इस प्यारे से नाम से पुकारते है…..
शराब पीने से किन कैंसर का खतरा ज्यादा
1. ब्रेन कैंसर (Brain Cancer)
2. गर्दन का कैंसर (Neck Cancer)
3. एसोफेजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Esophageal Squamous Cell Carcinoma)
4. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
5. कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancers)
6. यकृत और पेट के कैंसर (Liver and Stomach Cancers)
क्या शराब पीने से कम होता है कैंसर का खतरा
AACR की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर शराब का सेवन बंद कर दिया जाए, तो इससे जुड़े कैंसर का खतरा 8% और सभी प्रकार के कैंसर के जोखिम को 4% तक कम किया जा सकता है. AACR के आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि हर साल लगभग 75,000 अमेरिकी लोगों में कैंसर का कारण शराब का सेवन है. विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार शराब पीने से कई अंगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. क्योंकि शराब जहर की तरह काम करती है, शरीर धीरे-धीरे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का घर बनता चला जाता है.