Winter Face Care Tips: सर्दियों में चेहरे पर नमी कम होने लगती है जिसके कारण चेहरा भी डल नजर आता है। वैसे तो ये बहुत आम है, इसके लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग किया जाता है। लेकिन सही स्किन केयर भी बहुत जरूरी होता है। क्योंकि ड्राईनेस अगर ज्यादा हो जाए तो इससे स्किन पर रेडनेस,खुजली और खुरदरापन होने लगता है। इसलिए इस समय स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए। जिसके लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का उपयोग भी करते हैं।
बता दें कि घर पर मौजूद कुछ चीजें ऐसे भी हैं जो आपके चेहरे पर नेचुरल निखार लाने और नमी प्रदान करने में मददगार साबित होती हैं। जिन लोगों की स्किन सर्दी में बहुत ड्राई रहती है तो वो लोग रात में सोने से पहले नारियल तेल स्किन पर लगा सकते हैं। वहीं आप इसमें कुछ चीजों को मिलाकर भी फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
नारियल तेल और शहद
नारियल तेल और शहद दोनों की स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है, वहीं शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट डैमेज स्किन को रिपेयर करने और ग्लो लाने में मदद करते हैं। 1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
also read: राजस्थान में ठंड की नरमी, लेकिन शेखावाटी में कड़ाके की ठंड, कोल्ड-डे भी कम
नारियल तेल और एलोवेरा
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते है, क्योंकि ये न सिर्फ चेहरे को हाइड्रेट करने, बल्कि जलन को भी कम करने में मदद करता है। ये दोनों स्किन को नमी प्रदान करने का काम करते हैं और ड्राइनेस को करते हैं। 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इसे अपनी त्वचा पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के बाद फेस वॉश करें।
नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल
नारियल तेल और Vitamin E Capsules को मिक्स कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो तो आता ही है, साथ ही झुर्रियां को कम करने में मदद मिल सकती है। विटामिन ई त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाने में मददगार होता है। ये स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है और उसे मॉइस्चराइजर भी करता है। नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर छोड़ दें फिर 15 से 20 मिनट बाद पानी से चेहरे तो धो लें।
also read: Laddu: कड़ाके की ठंड में दवा से ज्यादा असरदार होते हैं ये 3 तरह के लड्डू
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया। यह खबर केवल सामान्य जानकारी के लिए है, आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।