nayaindia g20 summit india अवसर है पर कही लम्हे की खतातो नहीं?
सर्वजन पेंशन योजना
हरिशंकर व्यास कॉलम | गपशप | बेबाक विचार| नया इंडिया| g20 summit india अवसर है पर कही लम्हे की खतातो नहीं?

अवसर है पर कही लम्हे की खता तो नहीं?

जी-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुनहरा मौका है। वे अपनी इमेज को दुनिया में वैसे ही चमका सकते है जैसे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडोकी चमकी। मोदी को गूगल में सर्च करवा कर देखना चाहिए कि जी-20 की अध्यक्षता से जोको विडोडोकी वैश्विक मीडिया में कैसी वाह बनी थी! निश्चित ही मोदी का प्राथमिक लक्ष्य भारत के भीतर डुगडुगी का है। लेकिन देशी भक्तों पर तो पहले से ही जादू है। नरेंद्र मोदी की असल सिद्धी तो तब है जब बीबीसी, लंदन के अखबार, अमेरिका के न्यूयार्क टाईम्स या योरोप, जापान, आस्ट्रेलिया के उन देशों में वाह बने, जहां प्रवासी भारतीय रहते है और जिन देशों से अपने हिंदू राष्ट्र को धंधा, पूंजी, कारोबार, विकास और सुरक्षा मिल सकती है।

तभी मेरा मानना है कि यूक्रेन-रूस युद्ध भारत के लिए अवसरों की खान है। जैसा मैंने पहले कई बार लिखा है कि फरवरी 2022  से शुरू यूक्रेन लड़ाई से दुनिया बदली है। पश्चिमी सभ्यता के दिल-दिमाग में इस्लाम के बाद रूस-चीन का साझा अब इक्कीसवीं सदी की नंबर एक चुनौती है। पूरी सदी अमेरिका बनाम चीन की दो धुरियों पर राजनीति होगी। दो वैश्विक व्यवस्था बनेगी।हां, रूस नहीं बल्कि चीन का मकसद है दुनिया में अमेरिका के वर्चस्व को तोड़ना। चाईनीज सभ्यता अपना वक्त आया मान रही है। हम भारतीयों को समझ नहीं है कि इस एक वर्ष में चीन और रूस ने क्या किया है।दोनों देश अपने वर्चस्व के लिए समानांतर विश्व व्यवस्था, वैश्विक वित्तिय व्यवस्था बना रहे है। तभी दिल्ली में रूसी विदेश मंत्री ने गलत नहीं कहा कि रूस अलग-थलग नहीं हुआ है बल्कि पश्चिम है जो आईसोलेटड हो रहा है और उसे अंत में इसका अहसास होगा।

जरा संयुक्त राष्ट्र में रूस की आलोचना के प्रस्ताव पर 24 फरवरी 2023 कोहुई वोटिंग को बारिकि से समझे। कहने को रूस की निंदा करने वाले 141 देशों का बड़ा आकंडा है। मगर रियलिटी में रूस समर्थक आठ देशों और रूस का लिहाज करते अनुपस्थितहुए 32 देशों की कुल आबादी का हिसाब लगाएं। चीन, रूस के अलावा भारत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका का लगभग पूरा दक्षिण एसिया, अफ्रीका में इथियोपिया, अल्जीरिया, सूडान से से लेकर दक्षिण अफ्रिका के कुल 14 देश विशाल आबादी वाले है। मोटामोटी पृथ्वी की कुल आबादी में आधी से ज्यादा आबादी के ये 39 देशहै जो चीन-रूस की धुरी से चिंहित है। इसमें 140 करोड लोगों का भारत भी एक है। सोअमेरिका-योरोप के 141 देशों की कुल आबादी कम और रूस-चीन के 39 देशों में ज्यादा।  कल्पना करें यदि इस्लामी देशों की ओआईसी जमात कभी चीन-रूस की धुरी से चिपकी तो क्या होगा!

तभी भारत के लिए अवसर ही अवसर! अमेरिका और योरोप के देश नरेंद्र मोदी की राजनीति से एलर्जी के बावजूद यदि ललोचपों कर रहे है तो ऐसा भारत के आकार के कारण है। एक के बाद एक योरोपीय नेता भारत को पटाने भारत आ रहे है। इनकी कोशिशों से भारत यदि रूस-चीन से छिटकता है तो पृथ्वी की 18 प्रतिशत भारत आबादी का बल और बाजार पुतिन-शी जिन पिंग के साथ नींद में चलता हुआ नहीं होगा।

सो पश्चिम बनाम चीन के वैश्विक संतुलन का पलड़ा भारत की आबादी से ऊपर-नीचे होता है। चीन ने शातिरता से रूस के जरिए भारत को जोड़ रखा है। भारत के तात्कालिक स्वार्थ भी पूरे हो रहे है। बावजूद इसके पश्चिमी देशों की जमात सामूहिक तथावैयक्तिकतौर पर मोदी सरकार को जी-23 की अध्यक्षता, क्वाड़, व्यापार आदि से भारत को अपनी और खींच रहा है। मेरा मानना है सन् 2023 की जी-20 की कूटनीति से पश्चिम फैसला लेगा कि रूस-चीन की संगत में मोदी सरकार कितनी रमी हुई है। जैसे संगत से आदमी की पहचान होती है वैसे देशों की भी होती है। इसलिए यह साल भारत के लिए वह लम्हा है जिससे के फैसले में सदी का भारत सफर बनेगा। कौम, राष्ट्र के जीवन में प्रधानमंत्री तथा सरकारे आती-जाती है लेकिन लम्हे के फैसले देश, कौम की नियति बना देते है। यूएन की वोटिंग से भी नरेंद्र मोदी, जयशंकर ने बूझा नहीं कि यदि ईरान से लेकर पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका मतलब पूरा दक्षिण एसिया रूस-चीन से दबा दिखा और भारत भी उनके साथ तो अर्से से इलाके में चीन के वर्चस्व की चिंता अपने आप साबित होती हुई हैं। अफगानिस्तान व म्यंमार, नेपाल को भी इस लिस्ट में जोडेतो पूरा उपमहाद्वीप चीन की गिरफ्त में। उसके नए उपनिवेश। और भारत उसके साथ नींद में चलता हुआ! क्या मैं गलत हूं?

By हरिशंकर व्यास

भारत की हिंदी पत्रकारिता में मौलिक चिंतन, बेबाक-बेधड़क लेखन का इकलौता सशक्त नाम। मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक-बहुप्रयोगी पत्रकार और संपादक। सन् 1977 से अब तक के पत्रकारीय सफर के सर्वाधिक अनुभवी और लगातार लिखने वाले संपादक।  ‘जनसत्ता’ में लेखन के साथ राजनीति की अंतरकथा, खुलासे वाले ‘गपशप’ कॉलम को 1983 में लिखना शुरू किया तो ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ में लगातार कोई चालीस साल से चला आ रहा कॉलम लेखन। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम शुरू किया तो सप्ताह में पांच दिन के सिलसिले में कोई नौ साल चला! प्रोग्राम की लोकप्रियता-तटस्थ प्रतिष्ठा थी जो 2014 में चुनाव प्रचार के प्रारंभ में नरेंद्र मोदी का सर्वप्रथम इंटरव्यू सेंट्रल हॉल प्रोग्राम में था।आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों को बारीकी-बेबाकी से कवर करते हुए हर सरकार के सच्चाई से खुलासे में हरिशंकर व्यास ने नियंताओं-सत्तावानों के इंटरव्यू, विश्लेषण और विचार लेखन के अलावा राष्ट्र, समाज, धर्म, आर्थिकी, यात्रा संस्मरण, कला, फिल्म, संगीत आदि पर जो लिखा है उनके संकलन में कई पुस्तकें जल्द प्रकाश्य।संवाद परिक्रमा फीचर एजेंसी, ‘जनसत्ता’, ‘कंप्यूटर संचार सूचना’, ‘राजनीति संवाद परिक्रमा’, ‘नया इंडिया’ समाचार पत्र-पत्रिकाओं में नींव से निर्माण में अहम भूमिका व लेखन-संपादन का चालीस साला कर्मयोग। इलेक्ट्रोनिक मीडिया में नब्बे के दशक की एटीएन, दूरदर्शन चैनलों पर ‘कारोबारनामा’, ढेरों डॉक्यूमेंटरी के बाद इंटरनेट पर हिंदी को स्थापित करने के लिए नब्बे के दशक में भारतीय भाषाओं के बहुभाषी ‘नेटजॉल.काम’ पोर्टल की परिकल्पना और लांच।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
नासिक-मुंबई ‘लॉन्ग मार्च’ में शामिल 40 किसान बीमार
नासिक-मुंबई ‘लॉन्ग मार्च’ में शामिल 40 किसान बीमार