मुंबई। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस की स्थापना के एक सौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में एक कार्यक्रम पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के अमरावती में होगा, जिसमें देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई की मां कमलताई गवई राष्ट्रीय शामिल होंगी। अमरावती में होने वाले संघ कार्यक्रम में कमलताई को चीफ गेस्ट बनाया गया है। इससे पहले दो अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर नागपुर में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे।
गौरतलब है कि इस साल संघ अपनी स्थापना के एक सौ साल पूरे कर रहा है। संघ के शताब्दी वर्ष में यह एक ऐतिहासिक समारोह होगा। रामनाथ कोविंद दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो आरएसएस के किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बन रहे हैं। इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने थे। तब वे एक ट्रेनिंग कैंप के समापन समारोह में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि 1925 में विजयादशी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की थी।