गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के ऊपर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया लेकिन भाजपा की सरकार घुसपैठियों को भारत की जमीन नहीं कब्जा करने देगी। उन्होंने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि उसके शासन में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ।
घुसपैठ के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विकास के प्रयासों के बीच असम के लिए चुनौती भी विकराल होती जा रही है। ये चुनौती है घुसपैठ की। कांग्रेस सरकार ने उन्हें जमीनें दीं। संरक्षण दिया। वोट बैंक के लालच में असम की डेमोग्राफी को बिगाड़ दिया। अब भाजपा सरकार असम के लोगों के साथ मिलकर इस चुनौती का मुकाबला कर रही है’। उन्होंने कहा, ‘हम घुसपैठियों से आपकी जमीनों को मुक्त करा रहे हैं। जिन आदिवासियों के पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन के पट्टे दे रहे हैं। मैं मिशन वसुंधरा के लिए असम सरकार की प्रशंसा करूंगा। इसके तहत लाखों परिवारों को भी पट्टे दिए जा रहे हैं’।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की शाम को गुवाहाटी पहुंचे थे। अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने दरांग और गोलाघाट के नुमालीगढ़ में साढ़े 18 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने दोनों जगह जनसभाएं कीं। उन्होंने दरांग में कहा, ‘जब हमने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि मोदी, नाचने गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता’।
प्रघानमंत्री ने अपनी सभा में कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को ठुकराया गया। आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ। हमारा मंत्र नागरिक देवो भवः है। हमारे लिए जनता भगवान है। देश के नागरिकों को असुविधा न हो, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है’। इससे पहले शनिवार की शाम को गुवाहाटी पहुंचने पर प्रधानमंत्री हवाईअड्डे से सीधे भूपेन हजारिका की विशेष श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद रात के वे गुवाहाटी में रूके।


