nayaindia Dry Day In MP On 22 January मप्र में 22 जनवरी को ड्राई डे

मप्र में 22 जनवरी को ड्राई डे

Madhya Pradesh News :- अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दिन मध्य प्रदेश में शराब, भांग सहित तमाम मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस दिन को शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में ड्राई डे घोषित करने का निर्णय लिया है।

इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थो की दुकानें बंद रहेंगी। ज्ञात हो कि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्य प्रदेश सरकार भी जन भावनाओं के साथ है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें