बेंगलुरू। कर्नाटक पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरसीबी के अलावा कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और इवेंट मैनजमेंट कंपनी डीएनए के खिलाफ भी मुकदमा दर्जा हुआ है। इन तीनों के ऊपर आरसीबी की विक्टरी परेड के आयोजन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद बुधवार को बेंगलुरू में टीम के स्वागत में लाखों की संख्या में लोग जुटे थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।
इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस वी कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी बेंच ने राज्य सरकार को हादसे पर स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 10 जून को होगी। हाई कोर्ट की बेंच ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पूछा, ‘मान लीजिए अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है, तो आपके पास कोई मानक संचालन प्रक्रिया यानी एसओपी है? क्या कोई गाड़ी है, जो ऐसी घटना होने पर तुरंत मिल सके। घायलों को किस अस्पताल में ले जाया जाएगा? यह सब एसओपी में शामिल किया जाना चाहिए’।
हाई कोर्ट के सवाल पर कर्नाटक सरकार के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि यह भविष्य की बात है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और वह एसओपी तैयार करेगी। इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से कहा, ‘राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि आरसीबी के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किसने किया। जो खिलाड़ी देश के लिए नहीं खेलते, उन्हें सम्मानित करने की क्या मजबूरी थी’।
गौरतलब है कि आरसीबी के पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर बुधवार, चार मई को बेंगलुरू में विक्टरी परेड का आयोजन किया था। पहले राज्य सरकार ने विधानसभा परिसर में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया। इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम में हुआ। इससे पहले ही स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा आरसीबी ने बताया कि आरसीबी केयर्स नाम से एक विशेष फंड बनाया जाएगा। इससे हादसे में घायलों की मदद की जाएगी।