नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव से संबंधित नोटिस सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में सौंपे गए। लोकसभा में इस नोटिस पर राहुल गांधी, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर सहित 145 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे गए नोटिस पर 63 सांसदों ने हस्ताक्षर किए। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि यह INDIA गठबंधन की सामूहिक पहल है और न्यायपालिका की शुचिता बनाए रखने की दिशा में एक कदम है।