नई दिल्ली। मतदाता सूची को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के बीच चुनाव आयोग मंगलवार, 19 मार्च को एक अहम बैठक करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें आयोग मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में बड़ा फैसला कर सकता है। चुनाव आयोग की इस बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि डुप्लीकेट मतदाता सूची की तृणमूल कांग्रेस की शिकायतों की वजह से आयोग बड़ा बदलाव करना चाहता है।
इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मंगलवार को आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी यूआइडीएआई और केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में मतदाता सूची को आधार के साथ जोड़ने के रास्ते की बाधाओं को दूर करने के लिए अहम फैसला किया जा सकता है। चुनाव आयोग के जानकार सूत्रों के मुताबिक बैठक में ज्ञानेश कुमार के साथ साथ अन्य दोनों चुनाव आयुक्त, डॉक्टर सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, विधायी सचिव राजीव मणि और यूआइडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार मौजूद रहेंगे।
यूआईडीएआई के भुवनेश कुमार की मौजूदगी मतदाता सूची को आधार से जोड़ने और राजीव मणि की उपस्थिति इसकी राह में आ रही कानूनी बाधाओं को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने का संकेत है। गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद ज्ञानेश कुमार ने तीन महीने के भीतर मतदाता सूची में गड़बड़ी को पूरी तरह से दूर करने का भरोसा दिया था। यह बैठक इसके लिए ही बुलाई गई है।