राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा

नई दिल्ली। ओलंपिक के बाद अब भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया है। भारत 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी अहमदाबाद में करने के लिए दावा करेगा। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने दावेदारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे पहले 14 अगस्त को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने इसे मंजूरी दी थी। अब भारत को 31 अगस्त तक अपना प्रस्ताव जमा कराना होगा। नवंबर के आखिर में यह फैसला होगा कि मेजबानी मिलेगी या नहीं। कनाडा के रेस से बाहर हो जाने के बाद भारत के लिए 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी पाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि भारत ने 2010 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

बहरहाल, पिछले महीने कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के डायरेक्टर डैरेन हॉल के नेतृत्व में एक टीम ने अहमदाबाद में मौजूद आयोजन स्थलों का दौरा किया था। साथ ही गुजरात सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स को ही मेजबानी के बारे में फैसला करना है। भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पिछले साल नवंबर में भारत ने इसकी मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी। 2032 तक के ओलंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के इसका आयोजन लॉस एंजिलिस में होगा। उसकी मेजबानी भी अहमदाबाद में कराने की दावेदारी हुई है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *