नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगातार हो रहे हमलों के बीच एक बड़ी खबर आई है। भारतीय मूल की अमेरिकी वकील मथुरा श्रीधरन को ओहायो राज्य का सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किया गया है। हालांकि नियुक्ति के बाद मथुरा को बिंदी लगाने की वजह से ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उनके बिंदी लगाने पर सवाल उठाया तो कई लोगों ने उनके भारतीय मूल को लेकर सवाल उठाए और कहा कि एक गैर अमेरिकी को यह पद क्यों दिया गया।
हालांकि मथुरा को ट्रोलिंग का जवाब नहीं देना पड़ा। उनकी ओर से ओहायो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने जनाब दिया। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग गलत कह रहे हैं कि मथुरा अमेरिकी नहीं हैं। वह अमेरिकी नागरिक हैं, एक अमेरिकी नागरिक से शादीशुदा हैं और उनके माता पिता भी अमेरिकी नागरिक हैं। अगर उनका नाम या रंग आपको परेशान करता है, तो समस्या आप में है, न कि मथुरा या उनकी नियुक्ति में’।
डेव योस्ट ने मथुरा की तारीफ करते हुए सोशल मीड़िया में लिखा कि कि मथुरा ने पिछले साल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में केस जीता था। ओहायो के दो पूर्व सॉलिसीटर जनरल, बेंजामिन फ्लावर्स और इलियट गैसर ने भी उनकी सिफारिश की थी। योस्ट ने लिखा, ‘मथुरा बहुत होशियार हैं और स्पष्ट बोलती हैं। मैंने उनसे कहा था कि मुझे उनसे बहस करने वाली वकील चाहिए, और वह ऐसा करती हैं। मुझे उनकी नियुक्ति पर खुशी है’। मथुरा अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ओहियो राज्य की तरफ से केस लड़ेंगी।