नई दिल्ली। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्ट्म सातवें दिन भी नहीं हो सका है। उनकी पत्नी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को हटाने और रोहतक के एसपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी हैं। इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ जाकर पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि राहुल मंगलवार को शोक जताने के लिए जा सकते हैं। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 अक्टूबर को होने वाली हरियाणा की यात्रा रद्द कर दी गई है।
बहरहाल, वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी रहे नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी की मांग की है। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में इन अधिकारियों के नाम लिखे हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि राज्य सरकार कुछ बड़े फैसले करने वाली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल अशीम घोष से मुलाकात की।
सोमवार को तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी अमनीत पी कुमार से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही मुख्यमंत्री भी आएंगे। पूरन कुमार मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले भी शोक जताने चंडीगढ़ पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस मामले में सोमवार को उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बात की है।