नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को विस्तार से जवाब दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम अमेरिका की हर घोषणाओं पर ध्यान दे रहे हैं। टैरिफ का जहां तक मामला है इस पर सरकार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। भारत सरकार ने साफ साफ कहा है कि अपने किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है’।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘सरकार राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी फैसले लेगी, जैसे कि उसने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते में किया था’। इसके आगे उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच में जो रक्षा और सुरक्षा के बीच साझेदारी काफी मजबूत है, हाल के दिनों इसमें और भी मजबूती आई है। हम लोगों ने इक्कीसवीं शताब्दी के लिए इंडिया-यूएस कॉम्पैक्ट साझेदारी बनाई है’।
भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जनसंपर्क पर आधारित है। यह रिश्ता कई बदलावों और चुनौतियों के बावजूद मजबूत बना रहा है। हम अपने साझा एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और हमें विश्वास है कि यह संबंध आगे भी प्रगति करेगा’।
रूस के साथ भारत के संबंधों की वजह से जुर्माना लगाने के राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘किसी भी देश के साथ हमारे संबंध उसकी योग्यता पर आधारित हैं और उन्हें किसी तीसरे देश के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। जहां तक भारत-रूस संबंधों का सवाल है, हमारे बीच एक स्थिर और समय की कसौटी पर आजमाई हुई साझेदारी है’। रूस से तेल खरीद बंद करने की खबरों पर भी उन्हेंने कहा, ‘आप हमारी ऊर्जा जरूरतों को लेकर समग्र दृष्टिकोण से परिचित हैं। हम बाजार में उपलब्ध विकल्पों और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेते हैं’।