वाराणसी। इंडिगो के एक विमान में हवा में ईंधन लीक होने लगा, जिसके बाद उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। बुधवार की शाम को इस विमान की आपात लैंडिंग वाराणसी हवाईअड्डे पर हुई। बताया गया है कि कोलकाता से श्रीनगर जा रही उड़ान में बुधवार शाम तकनीकी खराबी आ गई। विमान में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान के वाराणसी सीमा में घुसते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी को मे डे का मैसेज दिया और फिर लैंडिंग की बात कही।
पायलट ने एटीसी को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई और फ्यूल लीक होने के चलते इंजन रेड सिग्नल दे रहा है। इसके बाद आनन फानन में एटीसी ने फ्लाइट नंबर की जांच की और अगले चार मिनट में विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार दिया। इसके बाद इमरजेंसी टीम को भेजकर सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है। विमानन कंपनी की ओर से बताया गया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया है। इंडिगो को ओर से यात्रियों को किसी अन्य विमान से श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की गई।


