नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच चल रही जंग तेज हो गई है। दोनों देशों ने एक दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों के अलावा तेल और गैस के भंडारों पर हमला किया है। ईरान ने इजराइल की हाइफा रिफायनरी को निशाना बनाया है। राजधानी तेल अवीव के बाद उसने हाइफा को निशाना बनाया। गौरतलब है कि हाइफ बंदरगाह में भारत के अडानी समूह की हिस्सेदारी है। इजराइल ने भी रविवार को ईरान के रक्षा मंत्रालय पर हमला किया। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे इजराइल और ईरान की जंग रुकवाएंगे।
ट्रंप ने रविवार को कहा कि जैसे उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाई थी वैसे ही इजराइल और ईरान के बीच भी जंग रूकवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि जंग रूकवाने की बातचीत चल रही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं कहा। राष्ट्रपति ट्रंप ने उनकी बात नहीं मानने और सीजफायर नहीं करने पर दोनों देशों को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।
बहरहाल, तीन दिन के इजराइल के हमले में ईरान के करीब 140 लोग मारे गए हैं तो ईरानी बैलेस्टिक मिसाइल के हमले में इजराइल के 14 लोग मारे गए हैं। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने ईरान में हथियार बनाने वाली फैक्टरियों और उनके आसपास रहने वाले नागरिकों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि हथियार फैक्टरियों के पास रहना ईरानियों के लिए खतरनाक हो सकता है।
इजराइल ने कहा है कि उसने तेहरान में रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। इसके अलावा तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी सहित डेढ़ सौ से ज्यादा ठिकानों को तबाह किया है। पिछले तीन दिनों के दौरान इजराइली हमले से ईरान में करीब 140 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें नौ परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं।
उधर ईरान ने राजधानी तेहरान समेत सात राज्यों में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। उसने पलटवार करते हुए इजराइल पर डेढ़ सौ से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इसमें 14 इजराइली मारे गए हैं और करीब चार सौ घायल हैं। ईरान के हमले से इजराइल के हाइफा शहर के बाजान तेल रिफाइनरी सेंटर को भी नुकसान पहुंचा है। ईरान के हमले को देखते हुए इजराइल ने अपने नागरिकों से अगले आदेश तक शेल्टर में रहने को कहा है।
इस बीच ईरान ने कहा है कि अगर इजराइल हमले रोक लेता है तो ईरान भी रोक देगा। हालांकि इस पर इजराइल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इजराइली वायु सेना ने शनिवार रात के बाद रविवार को भी ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया। इसके अलावा शिराज में ईरानी सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया गया है। आईडीएफ ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर लगातार हमला कर रहा है।