टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। सोमवार को जापान की संसद ने उन्हें अगले प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया है। जापान में 27 अक्टूबर को संसदीय चुनाव हुए थे। इस चुनाव में इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी, एलडीपी ने बहुमत खो दिया था। एलडीपी को संसदीय चुनाव में सिर्फ 191 सीटें मिली थी और उसे 65 सीटों का नुकसान हुआ था। पिछले 15 सालों में पार्टी का ये सबसे खराब प्रदर्शन था।
सोमवार, 11 नवंबर को प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। पिछले 30 सालों में पहली बार जापान में प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इशिबा ने दूसरी पार्टियों के समर्थन के दम पर प्रमुख विपक्षी नेता योशिहिको नोदा को 160 क मुकाबले 221 वोट से हराया। हालांकि 465 सीटों वाली संसद में बहुमत के लिए 233 का आंकड़ा का जरूरी है, जो इशिबा नहीं हासिल कर पाए। इसका मतलब है कि उन्हें सरकार चलाने में परेशानी आएगी।