नई दिल्ली। विदेश गए भारत के सात डेलिगेशन के नेताओं के लौटने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो जाएगा। बुधवार की सुबह पहला प्रतिनिधिमंडल वापस लौटेगा। बताया जा रहा है कि विदेश गए डेलिगेशन के सभी सदस्यों के लौट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनसे मुलाकात करेंगे और फीडबैक लेंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों में सांसदों के अलावा पूर्व सांसद और राजदूत भी शामिल हैं। सात प्रतिनिधिमंडलों में कुल 59 लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें से कुछ लोग नहीं गए। भारतीय डेलिगेशन 33 देशों में गया और आतंकवाद पर पाकिस्तान की हकीकत बताई और साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
विदेश गए डेलिगेशन लौटने की प्रक्रिया शुरू
भारत का प्रतिनिधिमंडल 33 देशों में अलग अलग समूहों मिला, जिनमें औपचारिक और अनौपचारिक चर्चा में भारत के सांसदों, नेताओं और राजदूतों ने हर पहलू पर भारत के विचारों के बारे में बताया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल नेताओं के साथ साथ वहां की सरकारों और थिंक टैंक के साथ मुलाकात की। बहरहाल, पहली टीम शिव सेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में 23 मई को विदेश गई थी। यह टीम बुधवार की सुबह सबसे पहले भारत पहुंचेगी।
भारतीय प्रतिनिधियों की आखिरी टीम रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में 25 मई को पश्चिमी यूरोप गई थी। उसी दिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक डेलिगेशन अमेरिका, कोलंबिया, पनामा आदि देशों में गया थी। बताया जाता है कि श्रीकांत शिंदे की टीम बुधवार को सुबह और रविशंकर प्रसाद की टीम पांच जून की रात दिल्ली पहुंचेगी। पांच जून की रात तक सारा प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटेगा। जानकार सूत्रों का कहना है कि सबके लौटने के बाद नौ मई को प्रधानमंत्री इन प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों साथ चर्चा करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे।
Also Read: भारत में टेस्ला कार नहीं बनाएगी
Pic Credit: ANI