मुंगेर। एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई। यात्रा के पांचवें दिन गुरुवार को राहुल गांधी ने मुंगेर की सभा में आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट की चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि उनको लग रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हेराफेरी की गई। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे।
मुंगेर में बारिश के बीच राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘कुछ सालों से चुनाव हो रहे हैं। पब्लिक का मूड एक होता, लेकिन नतीजा दूसरा निकलता है। सबको लगता था कि चुनाव में कुछ ना कुछ गलत हो रहा है’। राहुल गांधी ने दावा किया, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया गया था। महाराष्ट्र में पहली बार सबूत मिला कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं’। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं किया, केवल विधानसभा में किया। ये सारे वोट बीजेपी के गठबंधन में गए। हमारा वोट कम नहीं हुआ लेकिन जहां ये वोट बड़ा वहां बीजेपी की जीत हुई’।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार में भी ऐसा ही करने की तैयारी है। पिछली बार भी हमारे गठबंधन की हार के पीछे भी चुनाव चोरी का ही मामला होगा। हर प्रदेश में पीएम मोदी, बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। इस बार हमारे हाथ में सबूत है। हम बिहार में एक वोट चोरी नहीं करने देंगे’। उन्होंने कहा, ‘बिहार की शक्ति इस यात्रा में दिख रही है’। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के पांचवें दिन की शुरुआत शेखपुरा के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई। इसके बाद यात्रा लखीसराय पहुंची।