लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मानहानि से जुड़े एक मामले में लखनऊ की एक अदालत में हाजिर हुए। भारतीय सेना पर दिए गए एक कथित अपमानजनक बयान के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ थी। इस सिलसिले में वे मंगलवार को एमपी, एमएलए कोर्ट के सामने पेश हुए। वहां उनके वकील ने जमानत की याचिका दायर की और पांच मिनट में राहुल गांधी को जमानत मिल गए। वे दो घंटे से भी कम समय में लखनऊ से वापस दिल्ली लौट गए।
राहुल ने मंगलवार दोपहर को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद राहुल के वकील ने जमानत याचिका दाखिल की। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल गांधी को जमानत दी। वे करीब आधे घंटे तक कोर्ट के अंदर रहे। इससे पहले राहुल दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट आने के बाद सीधे एमपी, एमएलए कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।
इससे पहले पांच सुनवाई के दौरान राहुल हाजिर नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था, जिसकी वजह से उनको हाजिर होना पड़ा। जमानत मिलने के बाद राहुल कोर्ट से सीधे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट से राहुल की पेशी पर छूट की मांग की थी। मगर कोर्ट ने राहुल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। राहुल की पेशी के दौरान पुलिस ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा की गाड़ी बाहर ही रोक दी थी। इसे लेकर पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई।